21 अप्रैल 2023 लखनऊ।
आज दिनांक:- 20.04.2023 को ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट, लखनऊ में जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा जनपद स्तरीय परियोजना प्रबन्धन इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उप कृषि निदेशक लखनऊ डा० ए०के० मिश्रा द्वारा बैठक की रूपरेखा एवं विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए आये हुए विशेषज्ञों और साथ समस्त विभिन्न कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ) के अध्यक्षों का स्वागत सम्बोधन किया गया।
जिलाधिकारी, लखनऊ के द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों के समक्ष शासकीय नीतियों, प्रयास एवं सम्भावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी और शासन एवं प्रशासन स्तर पर समस्त प्रकार के सहयोग और कार्यवाही कराये जाने को लेकर आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में सभी कृषक उत्पादक संगठनों (एफ0पी0ओ) को यह भी अनुरोध किया गया कि संगठन से जुड़े कृषकों को भूसा दान करने के लिए प्रेरित करे तथा गौशालाओं तक दान किए गए भूसे को पहुँचाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए गये।
सीमैप, लखनऊ से आये हुए विशेषज्ञ राजीव कुमार द्वारा मेन्था की खेती को लेकर प्रकाश डाला गया तथा अन्य फसले जिनमें चिकित्सकीय गुण विद्यामान है पर चर्चा की गयी और कृषक- उत्पादक संगठनों के सदस्यों की ट्रेनिंग के लिए भी अवगत कराया गया।
डी०डी०एम० नाबार्ड द्वारा कृषि अवस्थापना निधि ( ए0आई0एफ0 ) पर विशेष चर्चा की गयी, जिसमें (ए०आई०एफ०) से सम्बन्धित प्रक्रिया एवं नियमावली के बारे में बैक से जुडी समस्त परेशानी और सुझाव समस्त कृषक उत्पादक संगठनों से साझा किया।
एल०डी०एम०, मनीष पाठक द्वारा कृषि अवस्थापना निधि से सम्बन्धित ब्याज दरों के बारे में कृषक उत्पादक संगठनों को बताया गया और यह आश्वासन भी दिया गया कि बैंक स्तर पर पूरा सहयोग और त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
जनपद के (28) कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ) के अध्यक्षों / प्रतिनिधियों द्वारा अपने संगठन की सफलता और संभावनाओं के विषय में चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा (एफ०पी०ओ०) से जुड़े कृषकों को श्री अन्न (मिलेट्स) के अन्तर्गत रागी / मडुवा के मिनिकिट वितरण किये गयें।
उक्त बैठक में अवोक इंडिया के प्रवीन द्विवेदी लखनऊ प्रबन्धक एसोशियेशन के प्रतिनिधि एवं के०पी० द्विवेदी कृषिका एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अखिलेश दुबे द्वारा कृषक उत्पादक संगठन सी०ई०ओ० को सम्यक विषय पर जानकारी उपलब्ध कराई आज कि बैठक में डी०डी० एम० नाबार्ड, एल०डी०एम०, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
उप कृषि निदेशक, लखनऊ द्वारा मंडी एवं खाद एवं उर्वरको से सम्बन्धित लाइसेन्स की प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी गयी। आम के निर्यात क्षेत्र के लिए संभावनाओं पर चर्चा की गयी और अन्त में उप कृषि निदेशक, डा० ए०के० मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया।