लखनऊ 15 मई 2020 राजधानी में जबरदस्ती गली में बल्ली लगाकर बंद करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। हॉटस्पॉट इलाका न होने के बावजूद, स्थानियो ने बंद की थी गली, गली बंद होने पर एक ही महोल्ले के दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
विक्टोरिया स्ट्रीट स्तिथ इंडियन डायग्नोस्टिक सेंटर के बराबर में कई दिनो से इलाके के लोगो ने गली बंद कर रखी थी, जिसको लेकर गली में अंदर रहने वालो से पहले भी कहासुनी हो चुकी थी।
आज गली बंद होने के लेकर दोनो पक्ष भिड़े, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया।
सूत्रो की माने तो दिन में भी कहासुनी हुई, वहीं शाम को दोनो पक्ष आमने सामने आ गए
मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के लोगों को शांत करवाया और बंद गली को खुलवाया , साथ ही बिना अनुमती के गली न बंद करने की चेतावनी दी
यह मामला चौक थानाक्षेत्र के गली छाछड़ा चौकी का है