लखनऊ में अलर्ट जारी: पूरे UP भर में मचा कोहराम

    0
    140

    लखनऊ 20 मार्च 2020 भारत में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। देश में अब तक इससे 169 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 3 मौत हो चुकी है और 16 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना का प्रकोप छाया हुआ है। वहीं लखनऊ में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित दो और मामलों की पुष्टि हुई है। आज सुबह ही उन दोनों का कोरोना वायरस का जांच पॉजिटिव आया है। इन दो मामलों के बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। आगरा में 8, नोएडा में 4, गाजियाबाद में 2, लखनऊ में 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
    इससे पहले केजीएमयू में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने में लगी टीम का एक रेजीडेंट डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा उस टीम के दो अन्य डॉक्टरों में भी कोरोना के लक्षण दिख रहे थे, जिसके बाद उन दोनों डॉक्टरों की जांच करने के लिए सैंपल ले लिया गया। आज उन दोनों डॉक्टरों की भी रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दोनों को कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here