लखनऊ पेट्रोल एवं डीजल सहित रसोई गैस के दामों में भारी वृद्धि के विरोध में आज लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में महानगर कार्यालय पार्क रोड से विधानसभा तक मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें कांग्रेसजनों द्वारा विरोध मार्च में इक्का, तांगा लिये हुए पार्क रोड से जुलूस की शक्ल में निकलते ही मेन रोड पर भारी पुलिस बल द्वारा बैरीकेडिंग लगाकर जबर्दस्ती रोका गया जिसमें कांग्रेसजनों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प एवं धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गये और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे।
महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘बहुत हुई मंहगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार’ के खोखले नारे और वादे पर सत्ता में आते ही भाजपा ने अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट के बावजूद व कोरोना महामारी से आर्थिक संकट से जूझ रही जनता पर पेट्रोल और डीजल पर दो गुने से अधिक टैक्स लगाकर डबल इंजन की भाजपा सरकार ने आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। जिस तरह भाजपा सरकार जनविरोधी निर्णय ले रही है उससे यह साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी का जन कल्याण से कोई सरोकार नहीं रह गया है। ऐसी सरकार को एक क्षण भी सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
श्री चौहान ने मांग की है कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व राज्य की डबल इंजन सरकार तत्काल कम से कम 50 प्रतिशत पेट्रोल एवं डीजल पर टैक्स में कटौती करें ताकि आम जनता को राहत मिल सके। उन्होने यह भी मांग की है कि जिस प्रकार रसोई गैस के दामों में ऐतिहासिक वृद्धि की गयी है उसे भी सरकार वापस लेते हुए सब्सिडी बहाल करे।
आज के विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री अमरनाथ अग्रवाल, पार्षद गिरीश मिश्रा, श्री शैलेन्द्र तिवारी, डा0 शहजाद आलम, श्री रईस अहमद, श्री योगेश्वर सिंह, श्री शाहिद अली, श्री आर0बी0 सिंह, श्री इस्लाम अली, श्रीमती राशिदा रिजवान, श्री के0के0 शुक्ला, श्री रविशंकर मिश्र, श्री सुरेन्द्र कुमार शुक्ल, श्री अशोक उपाध्याय, श्री आर0बी0 हल्दिया, श्री प्रभात गुप्ता, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री राकेश पाण्डेय, श्री अनुराग बाल्मीकि, श्री दयानन्द तिवारी, श्री दिनेश त्रिपाठी, श्री परवीन सिन्हा, श्री अमित मिश्रा, श्री माता प्रसाद नेता, श्री एस.एफ.ए. चर्चिल, श्री आनन्द गुप्ता, मो0 शुएब चांद, श्री शब्बीर, मो0 अकील, श्री राम लखन वर्मा, मो0 हाशिम, श्री देवानन्द लोधी, श्री राम सनेही, श्री परवीन, श्री भुवनेश पाण्डेय, श्री शैलेन्द्र द्विवेदी, श्री जमाल अहमद, श्री सामंत खुराना, श्री रामपाल यादव, श्री अंकित जायसवाल, मो0 इरशाद,श्री अतीकुर्रहमान, श्री नकुल सक्सेना, श्री संजय बाल्मीकि, श्री संतोष यादव, श्री वाहिद अली, श्री राकेश भारती, श्री शिवमूर्ति मौर्या, श्री तहजीब आलम, श्री रेहान अहमद, श्री सुरेश पाल, श्री आकाश तिवारी, श्री राजू सैनी, श्री रेहान कुरैशी, श्री संदीप पोद्दार, मोहनिश तलवार, श्री महावीर विष्ट, श्री अजय वर्मा, डा0 निशांत परवेज, मो0 जमाल, श्री राधेश्याम त्रिपाठी सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।