लखनऊ 26 फरवरी 2020 राजधानी पुलिस ने टप्पेबाज़ों की धरपकड़ के लिए नई पहल शुरू की है। DCP उत्तर सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के आदेश पर टप्पेबाज़ों के पोस्टर जारी कर दिये गए ।
पूरे नार्थ क्षेत्र में 3 हज़ार पोस्टर लगा कर जनता से पहचान कर पुलिस को सूचना देने की अपील की है।
टप्पेबाज़ों की पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद के नेतृत्व में नार्थ क्षेत्र में पोस्टर लगने की शुरुआत हुई।