नगर निगम कर्मचारी कैसे करते हैं कानून की अनदेखी

    0
    190

    लखनऊ दिनांक 13 -10-2019 शहर के सबसे पॉश वार्ड हजरतगंज इस वार्ड में जिला अधिकारी लखनऊ का आवास व नगर आयुक्त लखनऊ का कार्यालय स्थापित है के इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद के अंदर नगर निगम कर्मचारी द्वारा सफाई के पश्चात कूड़ा जलाया गया।
    जबकि सरकार वह नगर निगम कूड़ा जलाने कानूनी अपराध है कूड़ा जलाने पर नगर निगम आम नागरिक  का मोटा चालान करती है ।अब देखना यह होगा कि नगर निगम सिब्तैनाबाद इमामबाड़े के अंदर के कर्मचारी के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है जिससे पुनः इस तरीके की कूड़ा जलाने का कार्य ना हो सके।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here