लखनऊ 11-11- 2019 नगर निगम लखनऊ के ठाकुरगंज कांजी हाउस में बड़ा खेल खेला जा रहा है। ठाकुरगंज क्षेत्र में पकड़े गए जानवरो को थाने के पीछे बने कांजी हाउस में बंद किया जाता है और फिर शाम होते ही पकड़ी गई गाय व भैसों से दूध निकालने की कालाबाजारी शुरू हो जाती है।
पकड़े गए गायो व भैसों से प्रतिदिन नगर निगम कर्मी दूध निकालकर बेचते हैं। मालिक के आवाज उठाने पर जुर्माना डबल करने की धमकी दी जाती है।