लखनऊ घंटाघर पर सीएए,एनआरसी विरोध प्रदर्शन में पहुंची ए,बी,एस,बी जिलाध्यक्ष शिरी खान

    0
    221

    लखनऊ दिनांक 24 जनवरी 2020 अखिल भारतीय सोनिया ब्रिगेड की लखनऊ जिला अध्यक्षा श्रीमती शिरी खान द्वारा घंटा घर पर महिलाओं द्वारा सीएए व एनआरसीे के विरोध में अपना समर्थन व उपस्थिति धरना-स्थल पर दी,

    पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा मेरा समर्थन और मेरे साथ आई महिलाओं का समर्थन कोई राजनीति स्टंट नहीं है बल्कि मैं भी एक महिला हूं और महिला होने के नाते मैं अपना दायित्व निभाने आई हूं
    उन्होंने कहा की मैं इन महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तब तक खड़ी रहूंगी जब तक यह काला कानून केंद्र सरकार वापस नहीं ले लेती है।
    इस विरोध प्रदर्शन को राजनीतिक रूप नहीं दिया जाए।
    इस मौके पर शिरी खान के साथ श्रीमती ममता रानी, श्रीमती अनिता चौधरी,श्रीमती गीता शुक्ला, हीना, आदि महिलाएं धरना स्थल पर मौजूद थी

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here