लखनऊ घंटाघर पर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का तांडव

    0
    133

    लखनऊ  19 मार्च 2020 घंटाघर धरने पर बैठी महिला प्रदर्शनकारियों और  पुलिस के बीच नोका झोकी प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस इल्जाम लगाया है कि  महिलाओं के पेट पर लाठी,लात और घूसों से मारा,मौके पर तीन महिलाएं बेहोश और कई महिलाएं अस्पताल में भर्ती हो गई  पुलिस ने हैवानियत की हदें पार की, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने धार्मिक ग्रंथ क़ुरआन और जानमाज़ पर मारा लात और बर्बरता कर रहे पुलिस के वर्दी पर नाम प्लेट नहीं,  पुलिस ने विकलांग दंपति को जलील कर,पति को धरने से बाहर निकाला।.मंच पर की तोड़ फोड़,महिलाओं के साथ किया अभद्रता,बुजुर्ग महिलाओं तक को पीटा लखनऊ घंटाघर को भारी मात्रा में पुलिस और रैपिड एक्शन फ़ोर्स ने घेरा पुलिस घंटाघर धरने को खत्म कराने पर आमादा,प्रदर्शनकारियों पर पुलिसिया दमन जारी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here