लखनऊ के हॉट स्पॉट एरिया का CMO ने किया निरीक्षण

    0
    160

    लखनऊ, 11 मई, 2020। लखनऊ के हॉट स्पॉट क्षेत्रों का सोमवार को सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया। डॉक्टर सुनील पांडे एवं डॉक्टर केपी त्रिपाठी जिला सर्विलांस अधिकारी लखनऊ के द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्र कैसरबाग सब्जी मंडी लखनऊ का निरीक्षण भारत सरकार की टीम के साथ संयुक्त रूप से किया गया।
    भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में सोमवार को जगत नारायण रोड, गूइन रोड, कच्चा हाता, लालबाग, निशात हॉस्पिटल, नाला फतेहगंज, पीर जलील, खटकाना आदि क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्यीय 42 टीमों एवं 18 सुपरवाइजर द्वारा कार्य किया गया। प्रत्येक टीम में 1 स्वास्थ्य विभाग एक प्रशासन से तथा एक पुलिस विभाग के सदस्य सम्मिलित थे। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया टीम द्वारा कुल 3146 घर का भ्रमण किया गया तथा 13626 जनसंख्या को कवर (आच्छादित ) किया गया।
    सोमवार को सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 308 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच हेतु केजीएमयू भेजा गया। आज 01 पॉजिटिव रोगी (1 पुरुष) पाया गया । उक्त केस सदर कैंट लखनऊ का है । कोविड-19 के बचाव हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल को रोटरी क्लब लखनऊ द्वारा कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव में लगे स्वास्थ्य कर्मियों हेतु 300 पीपीई किट 2500 मास्क प्रदान किया गया।
    इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में इसी तरह सभी का सहयोग रहा तो हम जल्द ही उक्त बीमारी पर नियंत्रण कर लेंगे।
    इस अवसर पर डॉक्टर आरके चौधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, दिलीप तिवारी रोटरी क्लब की तरफ से संजय अग्रवाल, एनके गोयल, विवेक अग्रवाल, प्रमोद कुमार मित्तल, अनिल सक्सेना उपस्थित थे।

    *सावधानी ही बचाव*
    • एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहें।
    .हाथों को बार-बार साबुन से एवं साफ पानी से धोएं
    • खांसते, छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
    • करोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिले में बने कोविड-19 कंट्रोल रूम के नंबर 2230688, 2230955, 2230691 व 2230333 पर सम्पर्क करें।
    • प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
    • करोना वायरस के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं।
    • भीड़भाड़ से बचें और बहुत आवश्यक न हो तो घर में ही रहें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here