लखनऊ के बिगड़ते हालात पर मौलाना यासूब अब्बास ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की बात।

    0
    91

    कोविड-19 के कारण लखनऊ के बिगड़ते और बद से बदतर होते हालात पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव एवं प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने देश के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद माननीय श्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की।
    रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बताया कि वह भी लखनऊ के हालात पर बहुत चिंतित हैं और अपनी पूरी ताकत के साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली से लखनऊ ऑक्सीजन बड़ी मात्रा में भेजी है।
    मौलाना यासूब अब्बास ने रक्षा मंत्री का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने लखनऊ में बड़ा अस्पताल बनाया है जिससे यहां की जनता को आने वाले समय में राहत मिलेगी।
    मौलाना यासूब अब्बास ने जनता से भी अपील की कि वह खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें । घर से जरूरत के वक्त मास्क लगाकर निकले और चिकित्सा की हिदायत पर अमल करें जो मराजऐ इकराम ने भी बताया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here