लखनऊ के बालागंज में सफाई कर्मचारियों को जनता ने किया सम्मानित। बरसाये फूल।

    0
    89

    लखनऊ 23/4/2020 एक तरफ जहां कुछ लोग कोरोना के खिलाफ अहम भूमिका निभा रहे डाक्टरों, पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों को निशाना बना रहे हैं, तो वहीं कुछ समझदार नागरिक इन कोरोना महायोद्धाओं को भरपूर सम्मान भी दे रहे हैं। इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है। सभी लोग अपने-अपने घरों में बैठकर महामारी का प्रकोप थमने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हमारे डाक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मचारी व मीडिया के लोग खुद को खतरे में डालकर इसका मुकाबला करने में जुटे हुए हैं। लखनऊ के बालागंज के वार्ड नंबर-15 में गुरुवार को स्थानीय नागरिकों ने सफाईकर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया।

    यह सफाईकर्मचारी वहां सफाई के लिए पहुंचे थे। विमल चैधरी, मंडल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन सिंह, जीतू, सुषमा मौर्य, सागर कनौजिया आदि लोगों ने सफाईकर्मचारियों को धन्यवाद करते हुए उन पर फूल फेंके।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here