लखनऊ की सड़कों की स्थिति बहुत दयनीय है। इस पर ध्यान दे नगर निगम और सरकार।

    0
    68

    एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण से बचाव के सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है जिससे जनता सुरक्षित रहे वह तारीफ के योग्य है।
    लेकिन सरकार को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इधर तूफान के कारण समय-समय पर बारिश हो रही है और बरसात का सीजन भी जल्दी आने वाला है ऐसे में सड़कों की व्यवस्था पर पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि लखनऊ में जगह-जगह सड़कें खुदी हुई हैं बारिश होने से पूरे में कीचड़ फैल जाता है जिससे लोगों को चलने में दिक्कत होती है।
    मौजूदा समय में लॉकडाउन के कारण सब दुकाने, कार्यालय, प्रतिष्ठान सब बंद है सड़कों पर सन्नाटा है तो यह उचित समय है कि सरकार और नगर निगम इस बात पर ध्यान दें और जहां जहां सड़कें टूटी हुई है नालियां टूटी हुई है उसे फौरन निर्मित करें ताकि को लाकडाउन के बाद जब जनता सड़क पर निकले तो उसको कोरोना की राहत के साथ-साथ सुख सुविधाओं का भी एहसास हो।
    सरफ़राज़गंज के अंदर सड़कें और नालियां टूटी हुई हैं। इसके अलावा वज़ीरगंज की सड़क, क्रिश्चियन कॉलेज से कैसरबाग की तरफ जाने वाली सड़क, अमीनाबाद से मौलवीगंज जाने वाली सड़क, ठाकुरगंज टीवी अस्पताल से दरगाह की तरफ जाने वाली सड़कों की स्थिति बहुत दयनीय है सरकारों नगर निगम को चाहिए कि समय रहते लाडनू में ही इन सड़कों का निर्माण कर दे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here