लखनऊ की बेटी अविका ने किया लखनऊ को गौरवान्वित

    0
    105

    आइए आज आपको लखनऊ का नाम रोशन करने वाली, मेधावी छात्रा अविका सिंह के बारे में बताते हैं। लखनऊ में रहने वाली अविका जिन्होंने माउंट कार्मेल स्कूल लखनऊ से आई सी एस ई की परीक्षा में 98 परसेंट मार्क्स हासिल करके अपने माता-पिता एवं विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया है। अविका की माता श्रीमती सुषमा नेगी जो एक ग्रहणी है एवं उनके पिता दिगंबर नेगी एक निजी कंपनी में काम करते हैं। अविका के माता पिता ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही अत्यंत अनुशासित एवं पढ़ाई के प्रति समर्पित रही है। अविका की सफलता के बारे में पूछने पर अविका ने बताया कि वह नियमित रूप से 4 से 5 घंटे होम स्टडी करती रही है। मेधावी अविका अपने अध्यापकों को अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं। आई सी एस ई परीक्षा में असाधारण प्रदर्शन करने वाली अविका भविष्य में रसायन शास्त्र के विषय में कुछ बड़ा करना चाहती हैं। अत्यंत संजीदा एवं विनम्र प्रतिभा की धनी अविका अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता ,अध्यापकों एवं शुभचिंतकों को देती हैं जिन्होंने हमेशा से उनका उत्साहवर्धन किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here