लखनऊ 7 मार्च 2020 राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है यहा सेक्टर आई मे रहने वाले एक 40 वर्षीय साईबर कैफे संचालक ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी और तीन साल के मासूम बेटे की ज़हर देकर हत्या करने के बाद अपने कमरे की छत मे लगे पंखे मे लटक कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियो की सूचना पर पहुॅची पुलिस ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया तो पुलिस को वहंा से एक लम्बा चैड़ा सुसाईड नोट बरामद हुआ है जिसमे उसने आत्म हत्या का कारण आर्थिक तंगी और कई बैंको का कर्ज बताया है। पुलिस ने शवो को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि मृतको के घर से 7 पेज का सुसाईड नोट मिला है जिसकी जाॅच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आशियाना इलाके मे के0एल मोदयानी के 40 वर्षीय पुत्र विशाल मोदयानी अपनी 38 वर्षीय पत्नी हिमानी मोदयानी और तीन वर्ष के पुत्र वकुल मोदयानी के साथ आशियाना के सेक्टर आई मे पेट्रोल पम्प के पास रहते थे। विशाल आशियाना मे ही गैलेक्सी साईबर कैफे चालाते थे । शनिवार को उनके पड़ोसियो द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई कि विशाल मोदियानी ने अपने घर मे आत्महत्या कर ली है पुलिस ने आकर जब उनके घर का दरवाज़ा खोला तो अन्दर विशाल का शव पंखे मे लटक रहा था और उनकी पत्नी हिमानी मोदयानी और मासूम बेटे वकुल मोदयानी का शव कमरे मे पड़ा हुआ था । हिमानी और वकुल के मुंह से झाग निकल रहा था पुलिस ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया तो पुलिस को मौके से एक सुसाईड नोट भी मिला है। पुलिस ने पति पत्नी और मासूम बच्चे के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।