लखनऊ।दुबग्गा स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल पर अभिभावकों का स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरना,

    0
    137

    आम्रपाली दुबग्गा स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल पर अभिभावकों का धरना शुरू हुआ है
    स्कूल प्रशासन अभिभावकों की सुनने को तैयार नहीं है।
    पूर्व एमएलसी डॉ एसपी सिंह,एमएलसी कान्ति सिंह का है स्कूल,
    फीस न जमा होने पर स्कूल प्रशासन बच्चों के नाम काटने की धमकी दे रहा है।
    स्कूल के बाहर अभिभावक धरने पर बैठे हैं
    बड़ी संख्या में पीएसी के साथ काकोरी पुलिस मौके पर मौजूद है।
    तीन दिन पहले ऑनलाइन क्लास से बच्चों के नाम काटते हुए ग्रुप से रिमूव किया गया था।
    अभिभावकों का धरना सुरु होते ही ऑनलाइन क्लास से जोड़े गये बच्चे।
    टीयूशन फीस देने को तैयार अभिभावक,
    फीस के अलावा भी महामारी में स्कूल अन्य चार्जों के नाम पर वसूल रहा है प्रति बच्चा हजारों रुपये।
    जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अभिभावकों ने मजिस्ट्रेट को सौंपा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here