रिफा-ए-आम क्लब पर क़म्बर रज़ा की रिपोर्ट

    0
    187

    लखनऊ दिनांक 20-7 -2020 द रिवोल्यूशन न्यूज़ के रिपोर्टर क़म्बर रज़ा सिटी स्टेशन स्थित रिफा-ए-आम पहुंचे ।जहां उन्होंने देखा कि रिफा -ए-आम क्लब जिसका इतिहास जंगे आजादी से जुड़ा हुआ है ,को चारों तरफ से अवैध क़ब्ज़ो ने घेर रखा है। अंदर की ग्राउंड पर एक बस स्टैंड व भारतीय गैस की कई गाड़ियां खड़ी हुई थी। बिल्डिंग के अंदर बाहर अनेकों मुसाफिर बैठे- लेटे हुए थे ,शायद उन्होंने रातभर भर अपनी बस आने का इंतजार किया हो, बिल्डिंग के अंदर जहां टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, पुस्तकालय थी वहां ताले लगे हुए थे ,कुछ लोगों से पूछने पर पता चला कि यह पुस्तकालय ,टेनिस कोर्ट बैडमिंटन कोर्ट कई वर्षों से नहीं खुले। बिल्डिंग की हालत देखकर ऐसा लगता है कि शायद इस वर्ष की बारिश पार करना मुश्किल होगा ।जल्द से जल्द इन अवैध कब्जों व बिल्डिंग की मरम्मत नहीं कराई गई तो इस बिल्डिंग के इतिहास के पन्ने तो कहीं बचे रह जाएंगे पर उन पन्नों की गवाही देने वाली कोई भी इमारत शेष नहीं रहेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here