राहुल-प्रियंका गांधी ने जेल में बंद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के माता-पिता से की बात, बोले- घबराएं नहीं।

    0
    167

    26/5/2020

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश में श्रमिकोंं (Migrants Workers) की मदद के लिए कांग्रेस (Congress) की बसों के संचालन को लेकर शुरू हुई सियासी जंग में जेल भेजे गये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) अब तक बाहर नहीं आ सके हैं. हालांकि इस दौरान एक ओर कांग्रेस पार्टी अजय कुमार लल्लू की जमानत के लिए लगातार प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने न सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के माता-पिता से बात कर उनके से उनका हाल-चाल पूछा, बल्कि इस दौरान अजय कुमार लल्लू के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी के खड़े होने का दावा करते हुए जल्द ही उनको जमानत दिलाकर जेल से बाहर लाने का भी भरोसा दिलाया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here