कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश परिवार प्रभारी सुश्री प्रियंका गांधी ने बताया कि राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा में जनता की आवाज़ सुनने का जो सिलसिला शुरू किया है, वह अनवरत जारी है। किसानों, मज़दूरों, दलितों, युवाओं, डिलीवरी पार्टनरों, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे बेरोज़गारों, महिलाओं और जन-जन की आवाज़ में अपनी आवाज़ मिलाना ही तो जनसेवा है।
आज रात राहुल जी ने ट्रक से चंडीगढ़ की यात्रा की और ट्रक ड्राइवरों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं।