राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी के बीच COVID-19 किस हद तक फैला है, इसका पता लगाने के लिए सीरोलॉजिकल सर्वे (Serological Survey) का काम आज से शुरू होगा. दिल्ली कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक है. इस सर्वे के जरिए दिल्ली में कोविड-19 का व्यापक विश्लेषण किया जाएगा तथा वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने में भी यह सहायक होगा.
यह सर्वे कोविड-19 रिस्पॉन्स प्लान का हिस्सा है और अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे कोरोना महामारी से लड़ने के लिए व्यापक रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी. सर्वेक्षण का काम दिल्ली सरकार और नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल (NCDC) के सहयोग से किया जाएगा. यह 27 जून से 10 जुलाई तक चलेगा.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट में कहा, “दिल्ली में सर्वेक्षण का काम 27 जून से शुरू होगा. सभी संबंधित टीमों की ट्रेनिंग का काम कल पूरा हो गया है.”