रायबरेली 21 अप्रैल 2020 कृपालु इंस्टिट्यूट दयालपुर मुंशीगंज रायबरेली में जिनको 14 दिनों से क्वॉरेंटाइन रखा गया था उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
रायबरेली कृपालु इंस्टिट्यूट में 14 दिनों से क्वॉरेंटाइन में रहे संदिग्ध रोगियों में से 33 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं गौरतलब है कि इससे पूर्व रायबरेली में दो कोरोना पॉजिटिव रोगी पाए गए थे, जिनका संबंध सहारनपुर से बताया गया था ।
जिला प्रशासन रायबरेली ने तत्काल इन दोनों रोगियों को किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय शिफ्ट कर दिया था, तथा उन दोनों रोगियों के संपर्क में आए हुए उन लोगों को चिन्हित कर लिया गया था ,उन संदिग्धों में 33 लोगों को कोरोना वायरस-19 पॉजिटिव पाया गया इसकी जानकारी मिलते ही प्रदेश मुख्यालय से चिकित्सकों का एक दल रायबरेली पहुंच रहा है।