उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। यह घटना डलमऊ थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने डकैती और हत्या के मामले में वांछित दो अपराधियों, रामबहादुर और संदीप को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने गुरुबक्शगंज के रास्ते लालगंज होते हुए कानपुर भागने की कोशिश की थी। दाऊदनगर रामपुर मोड़ पर पुलिस की एसओजी और गुरुबक्शगंज पुलिस से उनका आमना-सामना हुआ।
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर देसी तमंचे से फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि ये बदमाश बीते दिनों डलमऊ में एक किसान की हत्या और डकैती के मामले में शामिल थे। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।