भारतीय जनता पार्टी के जिला रायबरेली बछरावां से विधायक राम नरेशराव ने 250 गाड़ियों का निशुल्क टोल प्लाजा से आना जाना अपने लेटर पैड पर मैनेजर धीरज श्रीवास्तव को दिया था ।
जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है। यह बात विधायक को बता दी गई थी ।
कल शाम रविवार विधायक जब अपने काफिले के साथ भाजपा विधायक निगोहा टोल प्लाजा पहुंचे तो उन्हें निशुल्क गाड़ी ले जाने की अनुमति नहीं देने पर विधायक के समर्थकों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों से मारपीट व गालियां दी। यह घटना जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई ।तो पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों को निगोहा थाने पर बुलाया मैनेजर व कर्मचारियों की तहरीर पर विधायक व उसके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।