रायपुर में खाने पीने की दुकानें बंद फिर भी बढ़ रहे पीलिया के मरीज, मरीजों की संख्या 550 पार।

    0
    150

    रायपुर 27 अप्रैल 2020  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीलिया मरीजों की संख्या 550 पार कर गई है। चिंता वाली बात यह है लॉकडाउन के दौरान गन्ने के रस, गुपचुप, खाने पीने की दुकानों समेत शराब की दुकानें बंद हैं. इसके बावजूद पीलिया के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा। प्रशासन पीलिया को फैलने से रोकने में लगातार नाकाम साबित हो रहा है. रायपुर के अलग अलग 64 से इलाकों से लिये गए पानी के सैंपल में 34 जगहों के पानी के पानी में मल में पाए जाने वाले ई-कोलाई, क्लेबसिएला और स्यूडोमोनास बैक्टीरिया मिल रहे हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जा रही जांच में हो रहा है. इसके बावजूद जल विभाग के अध्यक्ष और एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग का कहना है कि हालात कंट्रोल में हैं। रायपुर के आमापारा की निगम कालोनी, मंगलबाज़ार,डीडी नगर, खो खो पारा, महामाया पारा, मंगल बाजार, वासुदेव पारा, चांगोराभाठा, दलदल सिवनी, मोवा, टाटीबंध, अटारी, महामाया पारा, चूड़ामणि, उरकुरा, उरला, वार्ड समेत बीरगांव के अलग अलग में पीलिया पैर पसार रहा है. ऐसे में महापौर एजाज ढेबर का दावा है कि खामियां पकड़ में आ गयी है और जल्द ही हालात कंट्रोल में रहेंगे. नगर निगम प्रशासन इसको लेकर कवायद कर रहा है। पिछले 24 घंटे में रायपुर में पीलिया के 33 मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 234 मरीज हेपाटाइटिस ई के हैं. जबकि हेपाटाइटिस के 59 मरीज हैं. राजधानी में पीलिया फैलने की वजह गंदे पानी को बताया जा रहा है इस कारण शहर में पीलिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here