राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे-सीएम योगी

    0
    161

     

    अयोध्या। 23 फरवरी 2020 श्रीराम जन्मभूमि केस में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या दौरे पर हैं। अरोग्य मेले के उद्घाटन कर सीएम ने कहा- अयोध्या में करीब 500 साल बाद राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद मुझे आज पहली बार यहां आने का अवसर मिला है। आप सभी को बधाई।
    सीएम ने कहा- मोदी ने जो कहा, उसे करके दिखाया है। चाहे वह गरीबों के कल्याण की योजनाएं हों या पर्यटन, देश की आंकाक्षाओं की प्रतीक कश्मीर में धारा 370, तीन तलाक जैसी कुप्रथा और देश के अंदर एक नागरिक कानून में संशोधन करके दुनिया के पीड़ित मानवता को शरण देने की पूरी पारदर्शी व्यवस्था बनाना हो ये कहीं न कहीं यशस्वी नेतृत्व का प्रतीक है। सीएम बनने के बाद योगी 18वीं बार अयोध्या पहुंच रहे हैं। सीएम योगी राम मंदिर के लिए बने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से मणिराम दास छावनी में मुलाकात करेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here