रामपुर उपचुनाव में आजम खान भी मौजूद

    0
    207

    रामपुर…उपचुनाव के लिए आज समाजवादी पार्टी से डॉ तंज़ीन फातिमा,पत्नी मोहम्मद आजम खान ,अरशद अली गुड्डू, कांग्रेस,ज़ुबैर मसूद खां बहुजन समाज पार्टी और बीजेपी से भारत भूषण गुप्ता ने नामांकन किया 21october को वोट डाले जाएंगे और 24 oct को वोटो की गिनती होगी ।
    चर्चित सीट रामपुर से आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा ने आज नामांकन भरा। इस दौरान पत्नी के नामांकन में वरिष्ठ समाजवादी नेता आजम खां भी रामपुर में उपस्थित रहे। इससे पहले तंजीन फात्मा ने 30 लाख का जुर्माना भी भरा। तंजीन फातिमा पर बिजली विभाग ने हमसफर रिसॉर्ट में बिजली चोरी के मामले में जुर्माना लगाया था। नामांकन के लिए बिजली विभाग की एनओसी जरूरी थी। यही वजह है कि तंजीन फातिमा ने पहले बिजली विभाग में 30 लाख का जुर्माना भरा उसके बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
    यूपी में विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है।
    आज़म खान पहले सपा कार्यालय पहुंचे। 80 से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद आजम खां ने रामपुर से दूरी बना ली थी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here