राज्य ही टीके को सीधे खरीदने और ओपन मार्केट के लिए खोलने की मांग किए थे, अब शिकायत की कोई वजह नहीं : हर्षवर्धन

    0
    85

    राज्य

     

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने  कहा कि लगभग सभी राज्यों के अनुरोध पर केंद्र ने कोरोना वायरस के टीकाकरण की नीति को उदार बनाया है। राज्यों को अब इसकी शिकायत की कोई वजह नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को राज्यों, निजी अस्पतालों और उद्योगों को इसलिए अनुमति दी गई कि ‘टीम इंडिया के साझा प्रयास’ से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी भारतीय का यथाशीघ्र टीकाकरण हो सके।
    ट्विटर पर जारी अपने चार पन्ने के बयान में मंत्री ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का एक मई से टीकाकरण करने की रणनीति का बचाव किया और उन राजनीतिक नेताओं पर हमला किया जो इस मामले को लेकर ‘वेवजह की राजनीति में शामिल हैं और मामले में गलत सूचना फैला रहे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here