लखनऊ 6 अप्रैल 2020 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आगामी 1 वर्ष तक
अपने वेतन का 30% अंश स्वेच्छा से कम लेने का निर्णय लिया है । इस संबंध में राष्ट्रपति को भेजे गए अपने पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि आज पूरा विश्व कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है। केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी इस गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए दिन-रात प्रयासरत है ।विभिन्न मंत्रियों, उद्यमियों ,सरकारी एवं सामाजिक संगठनों द्वारा राज्य सरकार को आर्थिक सहयोग के साथ ही जरूरतमंदों को अनाज एवं भोजन आदि की व्यवस्था में भी सहयोग किया जा रहा है ।
इसी के मद्देनजर उन्होंने यह निर्णय लिया है ।इसके अलावा राज्यपाल ने समाज के सक्षम वर्ग काआह्वान किया है कि वे भी जरूरतमंद को सहायता प्रदान करें ।