The Revolution News

राजा झाऊलाल सद्भावना मिशन के संस्थापक ने करी, मौलाना यासूब अब्बास से मुलाक़ात

लखनऊ  15/1/2020 मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राजा झाउलाल सद्भावना मिशन के संस्थापक डॉ अनूप श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास से सद्भावना मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विभिन्न धर्मों के लोगों ने मिलकर धार्मिक एकता एवं अखंडता से संबंधित व्यापक चर्चा की। डॉ अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा लाए जाने वाले किसी भी निर्णय के चलते आपस में मनमुटाव ना पैदा करें एवं गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखते हुए आपस में प्रेम सौहार्द बना के रखें। भारत की कानून व्यवस्था पर विश्वास बनाए रखें। भारत की एकता एवं अखंडता ही देश की पूंजी है। हमें इस पूंजी को किसी भी हालत में गंवाना नहीं है। स्थितियां कुछ भी हो धार्मिक एवं जातिगत विद्वेष को ना बढ़ाते हुए सभी धर्म के लोगों को मिलकर किसी भी समस्या का समाधान खोजना चाहिए। डॉ अनूप ने कहा कि मौलाना यासूब अब्बास ने उत्तर प्रदेश की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हमेशा से अहम भूमिका निभाई हैं , जोकि अत्यंत प्रशंसनीय है। ऐसे धार्मिक नेताओं की समाज को आवश्यकता है। मुलाकात के दौरान डॉ मिर्जा अबू तैयब, शिया पीजी कॉलेज , अली मीसम ,मीडिया प्रभारी ,ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड , सर्वेश श्रीवास्तव , अजय अवस्थी , मैक्सवेल सहित समाज के कई धर्मों के लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version