राजा झाऊलाल सद्भावना मिशन ने दी रमज़ान की शुभकामनाएं

    0
    147

    लखनऊ 25 अप्रैल 2020 राजा झाऊलाल सद्भावना मिशन के संस्थापक डॉ अनूप श्रीवास्तव ने रमज़ान-उल- मुबारक के अवसर पर तमाम मुसलमान भाइयों को रमज़ान की शुभकामनाएं भेंट की ।उन्होंने कहा कि अभी कुछ ही दिनों पूर्व नवरात्र के शुभ दिन एवं व्रत चल रहे थे वहीं अब रमज़ान के मुबारक महीने की शुरुआत हो चुकी है। डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि इन रोज़ो और व्रत से मानव में त्याग और सेवा की भावना पैदा होती है कि खुद ना खा- पी कर भी दूसरों की हर संभव सेवा करना। यही त्याग और सेवा ईश्वर को सबसे अधिक पसंद है ।उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस 19 एक महामारी के रूप में फैला हुआ है। हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम कोरोना वायरस -19 से पीड़ित व लॉक डाउन का पालन करने वाले व्यक्तियों की हर संभव मदद करनी चाहिए और अपनी-अपनी धार्मिक आस्था के हिसाब से उस ऊपर वाले से इस महामारी से निजात पाने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए ताकि इस महामारी से पूरी मानव जाति को बचाया जा सके।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here