राजा झाउलाल सद्भावना मिशन ने किया, प्रधानमंत्री मोदी की अपील का स्वागत

    0
    130

    लखनऊ 3 अप्रैल 2020 राजा झाउलाल सद्भावना मिशन के संस्थापक डॉ अनूप श्रीवास्तव से एक वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हमारा देश इस समय विषम संकट की स्थितियों से गुजर रहा है । देश के समस्त देशवासियों के अंदर परस्पर सहयोग की भावना से ही हम इस संकट से उबर सकते हैं। ऐसे समय पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए अपने अपने घर की छत अथवा खिड़की पर मोमबत्ती ,लाइट ,मोबाइल लाइट जलाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देने की अपील समस्त भारतीय जनमानस से की गई है। मेरा भारत में रहने वाले हर भारतीय से निवेदन है कि प्रधानमंत्री द्वारा कहीं गई इस बात को राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में लिया जाना चाहिए एवं किसी भी तरह के वैचारिक मतभेद एवं बंदिशों से ऊपर उठकर समस्त देशवासियों द्वारा इस प्रतीक को स्थापित करने में पूर्ण सहयोग किया जाना चाहिए ,ताकि देश में रहने वाले हर भारतीय एवं संपूर्ण विश्व में यह संदेश जा सके कि कोरोना नामक संकट से लड़ने के लिए हम भारतीय आपस में एकजुट एवं दृढ़ संकल्पित हैं और हम इस संकट पर विजय पाकर ही दम लेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here