राजकोट से आई श्रमिक स्पेशल के यात्रियों ने खाने के लि‍ए लखनऊ चारबाग स्टेशन पर मचा दी लूूूटपाट।

    0
    81

    16/5/2020 चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार राजकोट से लखनऊ पहुंची श्रमिक स्पेशल के यात्रियों ने खाने को लेकर खूब हंगामा किया। मामला दोपहर करीब एक बजे का है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन कामगारों को लेकर आगे जा रही थी। ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर को यहां बदले जाने थे। ट्रेन के पहुंचने पर श्रमिकों को खाना और पानी पहुंचाने के लिए जैसे ही ट्राली वहां पहुंचीं, श्रमिक ट्रेन से निकलकर उस पर टूट पड़े। श्रमिकों ने खाने और पानी के लेकर इस कदर लूटपाट मचाई जैसे लंबे समय से भूख प्यास से तड़प रहे थे।

    लूटपाट होते देख खाना पहुंचाने वाले कर्मी वहीं ट्राली छोड़ भाग निकले। कुछ दिन पहले ट्रेन से कोरोना पीड़ित के पहुंचने की खबर को ध्यान में रखकर प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के सिपाही भी उनके पास नहीं गए। श्रमिक खाने पर इन कदर टूटे की उन्होंने खाने को पैक कर लाये गए गत्ते को भी फाड़ दिया। श्रमिकों ने खाने और पानी के पैकेट ट्रेन की खिड़कियों के हाथ निकाले साथियों को फेंक फेंक कर थमा दिए। इसके बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना कर दिया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here