रवीश कुमार ने कोरोना काल में उपजे तमाम संकटों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया

    0
    112

    वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने कोरोना काल में उपजे तमाम संकटों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रवीश कुमार ने एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि कोई भी सरकार इतनी बेरहम कैसे हो सकती है। रवीश कुमार का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। लोगों की इसपर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
    दरअसल देश में कोरोना महामारी का विकराल रूप रोजाना और बड़ा आकार लेता जा रहा है। देश में रोजाना 4 लाख से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो रहे हैं तो वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा भी रहे हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स और विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में ये महामारी और तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here