रंजीत बच्चन हत्याकांड का मुख्य शूटर जितेंद्र पुलिस मुठभेड़ में घायल

    0
    211

    अ.भा.हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन हत्याकांड का मुख्य शूटर जितेंद्र पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। शूटर के पैर में गोली लगी है। हज़रतगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा चारबाग से शूटर के भागने की सूचना मिली, वायरलेस सेट पर मैसेज पास कर हज़रतगंज पुलिस ने बाइक सवार शूटर का पीछा किया। आलमबाग इंस्पेक्टर आनन्द कुमार शाही ने सीओ कैंट ऑफिस के पास की घेराबंदी की। पुलिस देख शूटर ने फायरिंग शुरू की। फायरिंग में इंस्पेक्टर आलमबाग और उनकी टीम बाल-बाल बची, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शूटर जितेंद के पैर में गोली लगी, शूटर को लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह, एडीसी चिंजीव सिंहा, एसपी हज़रतगंज अभय कुमार मिश्र, एसीपी कृष्णागनर अमित कुमार राय, एसीपी आलमबाग लालप्रताप समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर मौजूद थे। कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देश पर मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस टीम ने 72 घण्टे में सनसनीखेज हत्याकांड का का खुलासा कर मृतक की पत्नी समेत 3 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फिलहाल कमिश्नर मौके पर पहुंचे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here