रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। इस दौरान उनके साथ आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य भारतीय सेना के जवान भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि योग से हमें बहुत ताकत मिलती है और यह हमारे धैर्य को दर्शाता है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए समाज और विचार के स्तर पर भी योग करने पर जोर दिया ¹ ².
*योग दिवस समारोह के मुख्य आकर्षण:*
– *उधमपुर में योग*: राजनाथ सिंह ने उधमपुर छावनी में सशस्त्र बलों के जवानों के साथ योग किया।
– *ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र*: उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ता को दर्शाता है।
– *समाज और विचार का योग*: राजनाथ सिंह ने कहा कि समाज के हर वर्ग को भारत की संस्कृति और आत्मा से जोड़ना ही योग है ³.