लखनऊ 16 मई 2020 यूपी सरकार ने NPR पर रोक लगा दी है।
Covid19 के चलते सरकार ने फिलहाल लगाई npr को रोक दिया है।
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर 2021 के पहले चरण में लगे कामो को रोका गया है।
प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने npr पर रोक का आदेश जारी किया।
सभी जिलों के जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को आदेश भेजा गया है।
अग्रिम आदेश तक npr पर यूपी में रोक लगी रहेगी।