योगी आदित्यनाथ का वो बयान जिस पर मच रहा है सियासी घमासान

    0
    129

    26 मई 2020
    कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक बयान की वजह से घिरते नज़र आ रहे हैं।

    24 मई को एक वेबिनॉर में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अब तक 23 लाख प्रवासी कामगार और श्रमिकों को दूसरे राज्यों से लाया गया है। इनमें बसों, ट्रेनों और निजी वाहनों से आने वाले लोग भी शामिल हैं।

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”मुंबई से आने वाले जो भी कामगार हैं उनमें से 75 फ़ीसदी ऐसे हैं जिनमें संक्रमण है। दिल्ली से आने वाले कामगारों में 50 फ़ीसदी ऐसे हैं जिनमें संक्रमण है। अन्य राज्यों से आने वालों में 20 से 30 फीसदी लोग व्यापक संक्रमण की चपेट में हैं। हमारे लिए एक चुनौती बनी हुई है लेकिन मज़बूती के साथ हमारी टीमें पूरी तरह जुटी हुई हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here