यू0पी0-112 में चयनित पुलिस कर्मियों की फ्रेशर ट्रेनिंग का समापन पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/नोडल अधिकारी-112 द्वारा किया गया

    0
    78

    पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/नोडल पुलिस अधिकारी-112 श्री आर0एस0 गौतम के नेतृत्व में पुलिस लाइन सभागार में दिनाँक 3/11/2020 से दिनाक 12/11/2020 तक 09 दिवसीय यू0पी0-112 जनपद बाराबंकी में चयनित पुलिस कर्मियों की फ्रेशर ट्रेनिंग करायी जा रही थी । यू0पी0-112 की आपातकालीन सेवा के फर्स्ट रेस्पाण्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 पुलिस कर्मियों/प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री शिवम यादव एमडीएसएल और श्री गोविंद जर्रार एमडीएसएल मुख्यालय यू0पी0-112 द्वारा तकनीकी कौशल, वयस्क मनोविज्ञान, संचार कौशल, विवाद तथा विवाद प्रबन्धन , महिला सम्बन्धी मुद्दे, बच्चों से सम्बन्धित मुद्दे, वरिष्ठ नागरिकों से सम्बन्धित मुद्दे, बौद्धिक अशक्त व्यक्तियों से सम्बन्धित मुद्दे, पर्यटन सम्बन्धी मुद्दे, यातायात प्रबन्धन, आपदा प्रबन्धन, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, प्रमुख कानूनी प्रावधान व तनाव प्रबन्धन पर विस्तार पूर्वक बताया गया । इस पूरे कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश प्रताप सिंह यू0पी0-112 जनपद बाराबंकी, आरक्षी प्रदीप सिंह, आरक्षी प्रदीप यादव का अतुलनीय योगदान रहा । आज दिनांक-12.11.2020 को प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/नोडल पुलिस अधिकारी-112 श्री आर0एस0 गौतम द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं यू0पी0-112 से सम्बन्धित बुकलेट प्रदान की गयी ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here