लखनऊ 9 मई 2020 निर्यात के आर्डर समय से पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने नोएडा में रेडीमेड गारमेंट बनाने वाली 611 यूनिट को संचालन की अनुमति दे दी है। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने इस संबंध में गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एल वाई को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि इन यूनिट के संचालन की अनुमति जारी करें।
पत्र में कहा गया है कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में प्रदेश से किए जाने वाले निर्यात पर अत्याधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है तथा प्रदेश के निर्यातक समय पर अपने निर्यात आडर्स के क्रम में उत्पादों की आपूर्ति समय से नहीं होने के कारण विदेशी क्रेता अपने आर्डर निरस्त कर रहे हैं। इससे प्रदेश में व्याप्त आर्थिक संकट और बढ़ सकता है। इस बीच गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल वाई ने बताया कि जिले में निर्यात करने वाली रेडीमेड गारमेंट की यूनिट चालू करायी जा रही हैं।