लखनऊ 26 अप्रैल 2020 यूपी के पश्चिमी जिलों से लेकर बुन्देलखण्ड और रूहेलखण्ड के जिलों में अगले कुछ घण्टों में बारिश और आंधी की जानकारी मौसम विभाग ने जारी की है।
इन जिलों में 60 किलो मीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की आशंका भी जाहिर की गयी है। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 12 बजे के बाद मौसम में तेजी से बदलाव आयेगा। हालांकि पिछले दो तीन दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा गया है। इसी क्रम में अब इन बीस जिलों में बारिश और आंधी की संभावना जताई गयी है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के 7 जिलों में बारिश अगले कुछ घण्टों में होगी सहारनपुर, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, गाजियाबाद और नोएडा।
तराई के जिन जिलों में बारिश और अंधड़ की गुंजाइश बनती दिख रही है वे हैं – लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर। लखनऊ के आसपास के जिलों में भी बारिश और आंधी की संभावना जताई गयी है,गोण्डा, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बस्ती, शाहजहांपुर, हरदोई और सीतापुर।