यूपी में पुनः लगा ताला तीन दिन का लाक डाऊन 10 जुलाई की रात से

    0
    151

    जुलाई 09, 2020

    लखनऊ : कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने दस जुलाई यानी कल रात दस बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी कर दिया। इस दौरान अस्पतालों और जरुरी सामानों की दूकान को छोड़ कर राज्य में पूरी तरीके से पाबंदी रहेगी। बता दें कि अनलॉक लागू होने के बाद से देश की कई राज्य सरकारों ने अपने अपने प्रदेश में लॉकडाउन घोषित किया था, हालाँकि यूपी में अब तालाबंदी की गयी है।

    यूपी में 10 जुलाई रात दस बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन

    उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार ने सरकार के जारी आदेश की जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में कोविड-19 के मौजूदा हालात की समीक्षा के बाद सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया है। इसके तहत प्रदेश में सभी कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here