यूपी में आंकड़ा पहुंचा 55।

    0
    139

    लखनऊ 28 मार्च 2020  उत्तर प्रदेश  में कोरोना वायरस के कुल 55 मामले मिले हैं। 13 जिलों में पाए गए कुल 55 मामले, 14 मरीज रिकवर होकर घर वापस गए हैं।
    41 मरीज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। अभी तक कुल 2196 सैम्पल लिए गए हैं,

    कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रदेश में 5000 से ज्यादा आइसोलेशन बेड तैयार हैं।
    प्राइवेट सेक्टर की मदद से इन्हें 15000 तक पहुंचाने की योजना है। 6000 से ज्यादा कवारेंटाइन बेड भी तैयार हैं, प्रदेश में इलाज के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था है।
    हर जिले में दो सीएचसी खाली कराकर इन्हें डेडीकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है।
    यहां तैनात किए जाने से पहले स्टाफ को ट्रेंड किया गया है,
    कोविड 19 से बचाव के लिए प्रिवेंशन सबसे जरूरी है,
    सामाजिक दूरियां बनाये रखने से इसपर कंट्रोल किया जा सकता है

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here