युवा फिल्म कलाकार की आत्महत्या पर राजनीति करना बंद करें एक्टर एवं गीतकार:अजय अवस्थी

    0
    64

    आज जहां पूरी दुनिया कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रही है इस महामारी से हमारा देश हिंदुस्तान छूटा नहीं ,इस महामारी की रोकथाम के लिए देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने 130 करोड़ जनता को बचाने के लिए एक लंबा लॉकडाउन किया और देश की जनता ने इस लाउड ऑन का पूरा समर्थन किया ।इस महामारी की वजह से हमारे देश में आर्थिक मंदी बेरोजगारी जैसी समस्याएं पैदा हो गई हैं ।जिसकी वजह से देश के अनेकों लोगों ने परिवार सहित आत्महत्या कर ली। जोकि बहुत दुखद है हमने देखा कि एक युवा फिल्म कलाकार के आत्महत्या करने पर कुछ चुनिंदा फिल्म कलाकारों ने जिस तरीके से इस युवा फिल्म कलाकार की आत्महत्या को राजनीतिक रूप देने की कोशिश की यह भी बहुत दुखद बात है कि यह वह फिल्म कलाकार हैं जिन्होंने ना तो प्रधानमंत्री राहत कोष में देश की 130 करोड़ की जनता के लिए अपना कोई योगदान दिया ना ही उन देश के आत्महत्या करने वाले परिवारों के लिए अपना दुख प्रकट किया। यह वह फिल्म कलाकार हैं जो फिल्मों में अपनी एक्टिंग और गीतों की वजह से वाह-वाही लूटते हैं ।आज जब देश एक महामारी व दुश्मन देशों के षड्यंत्र से लड़ रहा है तब ये फिल्म कलाकार एक युवा फिल्म कलाकार के आत्महत्या पर राजनीति करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं ।ऐसे झूठे फिल्मी कलाकारों की राजनीति से भी सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here