युवाओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

    0
    111
    लखनऊ 30 जून।
    कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं कांग्रेस नेतृत्व के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सैंकड़ों की संख्या में विभिन्न जनपदों के संत गाडगे सेवा समिति के सैंकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्य तथा युवाओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
    सदस्यता ग्रहण करने वालों में संत गाडगे सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री राज कुमार कनौजिया के नेतृत्व में उन्नाव के सर्वश्री राजकुमार लोधी, उमाशंकर चैधरी, वंशराज बंसल, राकेश, आकाश चैधरी, हरदोई के शिवम चैधरी, सीतापुर के डा0 महमूद, अजहर, कानपुर के गोविन्द, अनुराग दिवाकर, छोटेलाल, जवाहर लाल कनौजिया तथा लखनऊ के बबलू कनौजिया आदि सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
    इसी प्रकार युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 तौहीद सिद्दीकी के नेतृत्व में सैंकड़ों युवा सर्वश्री शकलैन शेख, मो0 साहाब, दिपान्शू कुमार यादव, नितिन कुमार, हिमांशु रावत, अनिकेत श्रीवासतव, सतेन्द्र सिंह, अभि कुमार, अयूब, आयूष कुमार, युवराज, भोला, सचिन, आशिफ, ओवेश, अमान आदि सैंकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
    इसी क्रम में आज ही अयोध्या जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनपद अयोध्या के प्रधान तरौली श्री मसरूर खां, श्री शैलेन्द्र यादव, श्री प्रभात यादव, श्री राजेश यादव, श्री राकेश यादव, श्री अमरजीत रावत, श्री नीरज यादव, श्री अब्दुल हकीम, श्री दिनेश यादव, श्री शिवम यादव, श्री राहुल यादव, श्री विकास, श्री अर्जुन, श्री बृजेश, श्री राहुल, श्री संदीप, श्री सूरज, श्री हेमन्त सहित सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
    प्रवक्ता अनूप पटेल ने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वालों का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने स्वागत करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी गरीबों, वंचितों, दलित, पिछड़ों, नौजवानों और बेरोजगारों की लड़ाई लड़ रही है। उन्होने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में तमाम जनपदों से युवाओं ने कांग्रेस पार्टी के संघर्ष में आवाज बनने का जो संकल्प लिया है उससे यह साफ हो गया है कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। पार्टी में शामिल हुए नौजवानों ने पहले ही दिन संघर्ष में पूरी तरह शामिल होकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी हुए।
    इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चैधरी, महामंत्री श्री विश्वविजय सिंह, महामंत्री श्री मनोज यादव, प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश सिंह एवं श्री अनूप गुप्ता, महिला कांग्रेस की मध्य जोन की अध्यक्ष श्रीमती ममता चैधरी आदि वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत किया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here