लखनऊ 24 जनवरी 2020 आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉक्टर कल्बे सादिक साहब ने घंटाघर प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा कि किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
मुल्क में नफरत जुल्म और ज़्यादती का माहौल बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं यहां की बहादुर और दिलेर औरतों की हिम्मत की दाद देता हूं।
रात को यहां की लाइट काट देना ज़्यादती का सबूत है।
उन्होंने बताया कि शांति पूर्वक प्रोटेस्ट करना हमारा अधिकार है और शांतिपूर्वक तरीके से प्रोटेस्ट जारी रहना चाहिए। जुल्म और अत्याचार की हुकूमत ज्यादा दिन टिक नहीं सकती।
डॉक्टर कल्बे सादिक शिक्षा और अमन का पैगाम देने के लिए जाने जाते हैं इधर काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं लेकिन बीमारी की हालत में भी पहुंचे।