मौसम विभाग की चेतावनी, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश

    0
    168

    मॉनसून के दस्तक के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में मेघदेव खासे मेहरबान है। पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से नगर से लेकर गांव तक जल जमाव हो गया। सड़क से लेकर गलियों में हर तरफ पानी ही पानी है। जोरदार बारिश से उमस और गर्मी भी लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार 20 जून को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 21 व 22 जून को राज्य के विभिन्न अंचलों में बदली-बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने यह भी बताया कि 23 से 25 जून के दरम्यान मानसून करवट बदल सकता है। बंगाल की खाड़ी में मानसूनी बादलों के आगे बढ़ने के अनुकूल हालात बनने में समय लग रहा है। इसके बाद ही उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के अलावा पश्चिम व मध्य यूपी में मानसून अच्छी बारिश देगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here