शहरे अज़ा लखनऊ के मशहूर व मारूफ आलिमे दीन हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन आलीजनाब मौलाना सैय्यद इब्ने हैदर साहब का आज इंतकाल हो गया। मौलाना इधर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मरहूम की तदफीन कर्बला इमदाद हुसैन में होगी।
मौलाना एक आलिमे बा अमल इंसान थे उनके इंतकाल से इल्म का एक दरवाजा बंद हो गया। उनकी जबान से जिस तरीके से उर्दू के अल्फाज फूलों की शक्ल में लोगों के सामने आते थे उसको लोग कभी भुला नहीं सकते।
सूरह फातिहा की गुजारिश है।