शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी आज काले इमामबाड़ा पहुचे।
चौक के कोनेशवर चौराहा स्थित शिया वक्फ बोर्ड के अधीन काले इमामबाड़े का जायजा लेने मौलाना सैफ अब्बास पहुंचे।
कल काले इमामबाड़े की जमीन धसने की वजह से दुकानो का नुकसान हुआ था।
आज जायजा लेने के साथ-साथ मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि यह संपति काले इमामबाड़े की है।
मौलाना सैफ अब्बास के साथ मौलाना मुस्तफा अली खान , मौलाना मिर्ज़ा वाहिद , तुरज ज़ैदी और नुसरत हुसैन लाला भी मौजूद थे।