मौलाना सैफ अब्बास नक़वी ने किया काले इमामबाड़े का दौरा

    0
    140

    शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी आज काले इमामबाड़ा पहुचे।
    चौक के कोनेशवर चौराहा स्थित शिया वक्फ बोर्ड के अधीन काले इमामबाड़े का जायजा लेने मौलाना सैफ अब्बास पहुंचे।
    कल काले इमामबाड़े की जमीन धसने की वजह से दुकानो का नुकसान हुआ था।
    आज जायजा लेने के साथ-साथ मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि यह संपति काले इमामबाड़े की है।
    मौलाना सैफ अब्बास के साथ मौलाना मुस्तफा अली खान , मौलाना मिर्ज़ा वाहिद , तुरज ज़ैदी और नुसरत हुसैन लाला भी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here