लखनऊ 7 जून 2020
सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के खुलने के आदेश के बाद मस्जिद में नमाज़ अदा करने के संबंध में ऑल इण्डिया शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने वीडियो जारी करते हुए जनता से एहतियात बरतने की अपील की है।
मौलाना सैफ अब्बास ने अपनी अपील में कहा कि जनता को एक बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि अभी कोरोना ख़त्म नहीं हुआ है धार्मिक स्थलों पर जा कर इबादत करने की इजाजत जरूर मिली लेकिन हमें इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि हम मास्क जरूर लगाएं और किसी के साथ हाथ मिलाने से परहेज करें।
मौलाना ने कहा कि हमारे मराजे केराम ने भी इस बात की ताकीद की है कि जिस मुल्क में रहे वहां के कानून का पालन करें। इसलिए हमें चाहिए फेस अनलॉक वन में हम अपने तमाम दीनी और दुनियावी काम करें लेकिन सरकार की गाइडलाइंस पर अमल जरूर करें।