सुलतानपुर गोली कांड और इमामबाड़े की तामीर को लेकर आज ऑल इंडिया शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद सैफ अब्बास नक़वी की सदारत में शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर सोसाइटी सुलतानपुर वा दीगर ओलामा ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सुलतानपुर से मुलाक़ात कर डीएम को मेमोरेंडम सौंपा। शिया डेलीगेशन ने अपनी मांगो में सबसे पहले गोली चलाने वालो पर गंगेस्टर एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू करने की बात की वहीं इमामबाड़े और केयर टेकर के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने और जल्द इमामबाड़े की तामीर करवाए जाने की बात की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौलाना सैफ अब्बास ने कहा के जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात सफल रही है उन्होंने आश्वासन दिया है के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी मनाना ने मांग की कि तुम मुझसे में उनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाए साथ ही साथ उन्होंने मांग की कि जो जख्मी है उनकी सुरक्षा और मदद की जाए।
मौलाना ने कहा कि मांग न माने जाने की स्थिति में यह कार्रवाई ना होने की स्थिति में अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए अगर प्रदर्शन धरना करना पड़ा तो वह करेंगे।